समस्या और समाधान



ज़रा कल्पना करिये...

आप एक ऐसे वाहन में यात्रा कर रहे हैं जिसमें दुर्घटना की कोई गुंजाइश नहीं। एक ऐसी सड़क में यात्रा कर रहे हैं जहां ट्रैफ़िक की कोई समस्या नहीं। न मोड़, न कोई बाधा, कहीं कोई रोक नहीं। ऐसी शानदार सड़क कि आपको झटके का ज़रा सा भी एहसास नहीं होता,  और इतनी सीधी कि वाहन को ज़रा भी मोड़ने की आवश्यकता नहीं। आप बिना हिले लगातार आगे चले जाते हैं।

बाहर देखते हैं तो आपको एकदम नीला आसमान दिखाई देता है। ना सूरज, ना चाँद, ना बादल, ना पेड़ और ना ही पौधे।

यात्रा के समय आपको ना तो प्यास लगती है और ना ही भूख का अनुभव होता है, आपको ना तो चक्कर आते हैं और ना ही किसी तरह के दर्द का अनुभव आपको परेशान करता है। आपको ना किसी तरह का श्रम करना पड़ता है और ना ही आप थकते हैं; तो सोचो क्या होगा फ़िर?

केवल कुछ ही समय में आप सफ़र से ऊब जायेंगे। आपकी इसमें कोई रूचि नहीं बचेगी और आप उदासीन होकर सो जायेंगे।

ईश्वर ने आपको अपनी असीम शक्ति से बनाकर अपनी अनश्वर आत्मा आप में डाली है. वह चाहता है कि आप जीवन का आनंद लें कुछ अद्भुत और नया अनुभव करें इसलिये ही उसने जीवन में मोड़ और गति दी है। आपकी समस्यायें और प्रयास आपके जीवित होने का अनुभव कराते हैं।

समस्या से घबराओ नहीं, उसका सामना करो और आनंद लो. कुछ ही समय में आप उससे निपट लोगे और फ़िर इसका असली उद्देश्य समझ जाओगे।  © AzeemS.Khan



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Sahi ya galat | Moral Education

FAMILY